चालक दोस्त
very short/small story with moral for kids in hindi/ छोट़े बच्चों की नैतिक कहानी हिन्दी में ।
एक बार एक लोमड़ी और गधे की दोस्ती हो गई । गधा तो ठहरा गधा ! गधा तो स्वाभाव से सीधा-साधा।। परंतु लोमड़ी स्वाभाव से बहुत ही चालाक और मतलबी किस्म की थी। लोमड़ी ने जानकर गधे से दोस्ती की ताकि वक्त आने पर गधे का फायदा उठाया जा सकें । यहां तक कि लोमड़ी सोच रही थी कि एक ना एक दिन मैं स्वयं ही इस गधे को मारकर खा जाऊंगी।
हमेशा की तरह दोनो साथ-साथ टहलने निकले। अचानक से एक भयानक शेर सामने आ धमका। शेर ने शिकार हेतु एक झपटा मारा और बोला ---- बताओ तुम दोनो में से पहले किसको खाऊ ??
लोमड़ी ने चालाकी दिखाते हुए कहा -- शेर राजा मुझे खाकर आपकी भूख थोड़े ही मिट़ेगी। आप तो महाबलशाली है ! और मैं तो छोटी सी हूँ । मेरा शिकार करना तो आपकी शान के खिलाफ़ होगा। ...... मेरे ख्याल से आपको इस बड़े से गधे को ही खा लेना चाहिए। ...... अंततः शेर, लोमड़ी की बातों में आ गया और शेर ने गधे को मारकर गधे को ही अपना शिकार बनाया। और लोमड़ी चुपके से वहां से भाग गई ।
नैतिक शिक्षा--
दोस्त सोच-समझ कर ही बनाना चाहिए । याद रखें चतुर लोगो से दोस्ती करना अच्छी बात है, परंतु चालाक और मतलबी लोगो से दोस्ती करना, हमारे लिए बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ