दो मटके
very short hindi story with moral for kids/ छोटे बच्चों की नैतिक कहानी हिन्दी में
एक बार गाँव में भयंकर बाढ़ आ गई । इस बाढ़ के पानी में दो मटके तेरे जा रहें थे। एक मटका मिटटी का था तो दूसरा पितल का ।
जैसे ही पितल का घड़ा मिट्टी के मटके के पास आता वेसे ही मिट्टी का मटका दूर चला जाता ।
आखिरकार पितल के घड़े ने मिट्टी के मटके से बोल ही दिया -- अरे भाई !! कँहा दूर बहें जा रहें हो ?? चलो हम दोनो साथ -साथ ही चलते है और आगे बढ़ते है।
मिट्टी के मटके ने तिरछी नज़र से देखा और कहा -- नहीं, नहीं भाई !! मुझे तो अलग दिशा में जाना है। और मिट्टी का मटका तेज़ी से आगे बढ़ गया।
चलते-चलते मिट्टी के मटके ने मन ही मन में विचार किया -- " ज्यादा शक्तिशाली लोगो से दूर रहना ही उचित होता है। आगे जाकर यही पितल का घड़ा मुझसे बार-बार टकराता और मुझे ही चकनाचूर कर देता। "
नैतिक शिक्षा -
यदि किसी से खतरा महसूस हो रहा हो तो उससे दूर रहो। खतरे का पूर्वानुमान होने पर यदि सही निर्णय लिया जाएं तो हम सुरक्षित रह सकते है।
0 टिप्पणियाँ