"" एक लाख की शर्त""
शहर के एक बड़े बैंक में एक वृद्ध महिला आई। उसके हाथ में एक सामान्य सी कपड़े से बनी थैली थी, यह थैली दो-तीन गठ़ानों के साथ मजबूती से बंधी हुई थी।
जिस मजबूती से थैली बंधी हुई थी, उससे भी कही ज्यादा मजबूती से वह वृध्द महिला, अपनी कपड़े की थैली पकड़े हुई थी।
बैंक में आस-पास के लोगो की मदद से पैसे जमा करने की स्लिप भरवा कर वृद्ध स्लिप लेकर कैशियर के काउंटर पर गई।
कैशियर ने वृद्ध महिला की स्लिप चैक की तो उसमें दस लाख का अमाउंट लिखा था। उसने वृद्धा से पूछा ।
कैशियर -- "माँ, जी क्या आपको दस लाख रूपये जमा कराने है या गलती से इसमें दस लाख लीखा गया।"....
वृद्धा -- हाँ बेटा मैं दस लाख रूपये ही जमा कराने आई हूं ।
कैशियर -- पैसे कहाँ है आपके ?
वृद्धा --- मेरी थैली में (वृध्दा ने थैली ऊपर करते हुए कहा)
कैशियर - ""इतनी बड़ी रकम जमा करने आप अकेली क्यूं आई हो,माँ जी ? .......घर से किसी को साथ ले आती माँ जी । ""................. ( कैशियर ने सामान्य लहजे में कहा)
वृद्धा -- मेरे बच्चे दूसरे शहर में नोकरी करते है । यहां पर मैं अकेली ही रहती हूं, इसलिए........
केशियर -- हाँ, हाँ मैं समझ गया माँ जी।
लगता है आपने अपनी कोई मंहगी वस्तु बैच दी, जिसके आपको दस लाख रूपए मीले है और आप इसे जमा करने आ गई ।
केशियर -- सही भी है माँ जी इतनी बड़ी रकम घर पर रखना रिस्की हो सकता है।
(( कैशियर ने स्लिप चैक करते हुए निचे मुंह करते हुए बातचीत जारी रखी।))
वृद्धा -- अरे नहीं बेटा ! मैने कोई कीमती चीज़ नहीं बेची। .........ये दस लाख रूपये तो मैने ही कमाया है।
कैशियर के मन में कुछ संदेह हुआ । उसे आश्चर्य था, उसे वृद्धा का मामला कुछ पेचीदा लग रहा था।....🤨🤔🤨 कैशियर ने वृद्धा के मामले में मैनेजर को बताना उचित समझा।
अब मैनेजर ने पूछा -- माँ जी आपको कितने पैसे जमा करने है ?
वृध्द बोली -- "होगें कोई दस लाख ।"
मैनेजर बोला -- इतना सारा पैसा।😳 🙄🙄🙄
वाह ! क्या बात है, आपके पास तो बहुत सारा पैसा है। आप करती क्या है, माँ जी ???
वृद्धा -- कुछ नहीं बेटा, बस मैं शर्ते लगाती हूँ । 😉😲
मैनेजर -- कमाल है माँ जी !🤔 बस शर्त लगाकर आपने इतना पैसा कमाया है ! कमाल है...........
वृद्धा -- कमाल धमाल कुछ नहीं।
मैनेजर -- विश्वास नहीं होता माँ जी।
वृद्धा -- तो चलो शर्त लगाओ, आपको सब समझ आ जाएंगा ।
( बैंक में सभी कर्मचारीयो का ध्यान वृद्धा पर ही था। सभी अपना कार्य करते हुए बार-बार जानना चाह रहें थे कि वह वृद्धा पैसे कैसे कमाती है। )
वृद्धा -- तो चलो शर्त लगाओ, आपको सब समझ आ जाएंगा।
मैनेजर -- "वृद्धा के द्वारा कमाये पैसे के राज का पता लगाने हेतु मैनेजर साहब शर्त लगाने के लिए राजी हो गयें ।"
वृद्धा -- तो बेटा आज मैं सबके सामने तुमसे एक लाख रूपये की शर्त लगाती हूँ ।
"मेरा दांवा है कि आपके बाल नकली है,आपने विग लगा रखी है । "
मैनेजर -- नहीं,नहीं मेरे बाल तो असली है माँ जी । मैं विग नहीं लगाता ।
वृद्धा -- तो शर्त लगाओ ना । डर क्यूं रहें हों?
(मैनेजर मन ही मन विचार करने लगा )- 🤨🤔 लगता है यह बुढ़िया पागल हो गई है। ..... "जब मैं विग नहीं लगाता हूं, तो भी मेरे पीछे पड़ गई है।" .....
मुझे क्या?? ........"मैं तो सच बता रहा हूं, फिर भी मानने को तैयार नहीं है। ख़ुद ही शर्त हारना चाहती है। "🤔🤔
वृद्धा पुनः बोली -- "तो हो जाए शर्त "
मैनेजर -- ((🤔🤔मुझे तो मालुम है कि मैं विग नहीं लगाता हूँ ।चलो लगा ही लेता हूँ शर्त , मुझे तो पता है शर्त के एक लाख रूपये मैं ही जीतुंगा ।))
ठीक है मैं एक लाख रूपये की शर्त लगाने के लिए तैयार हूँ ।👍👍
वृध्दा बोली👵 -- ...... "चूँकि मामला एक लाख रूपये का है इसलिए मैं कल अपने वक़ील के साथ आऊंगी।"......😌
मैनेजर 🙎♂️ -- अरे ! .... आपका वक़ील भी हैं। 😇😇
वृद्धा -- हाँ । .... तो कल मैं अपने वक़ील के साथ आऊंगी। तथा वक़ील और बैंक कर्मचारीयो के सामने ही लगाई गई शर्त का फैसला होगा। दिन के ठीक बारह बजे सब ready रहना 👍
मैनेजर -- ठीक है, बात पक्की ।👍👍
बाप रे ! बुढ़िया का कान्फिडेंश तो देखों, मैनेजर ने विचार किया ।
मैनेजर और बैंक स्टाॅप के सामने इस तरह का पहला मामला था। सभी बड़े रोमांचित हो रहें थे। आपस में सभी की खुसूर-फुसर ज़ारी थी। 🙄😜
मैनेजर को रात भर निंद नहीं आई.. ........मैनेजर रात भर एक लाख रूपये की शर्त और उस वृद्ध महिला के बारे में ही सोचता रहा।
अगली सुबह ठीक पोने बारह बजे बुढ़िया अपने वक़ील के साथ बैंक पहुंची। अब वे मैनेजर के केबिन में पहुंच चुके थे ।
वृद्धा -- मैनेजर साहब क्या आप तैयार है, शर्त के लिए ?
मैनेजर -- हाँ,हाँ बिल्कुल ।
वैसे वृद्धा का कान्फिडेंश देखकर मैनेजर साहब की मनोदशा बार- बार बदल रहीथी 😨💤😢😲🤒🤒😱😱😱😱😱
कभी मैनेजर साहब अचंभित हो रहे थे, 😳🙃तो कभी वो घबरा रहें थे,😅 😪तो कभी मैनेजर साहब पसीना पोंछते,🤧😱 तो कभी पानी पीते।🤭
आखीर इतना कान्फिडेंश क्यूं है इस वृद्ध महिला को ??.............????😬
चलो अब शर्त की परीक्षा का समय भी आ ही गया।
वृद्धा बोली -- चूँकि वक़ील साहब भी यहाँ उपस्थित है और आप लोग भी, और शर्त भी पूरे "एक लाख "की है ।
इसलिए मैं सबके सामने यह तसल्ली करना चाहती हूं कि आप यानी की मैनेजर साहब ने विग पहनी है या नहीं, तो इसलिए मैं अपने हाथो से आपके बाल नोचकर देखूंगी।
मैनेजर -- ""हाँ ठीक है। ( कुछ पल विचार करने के बाद मैनेजर ने हाँ कर दी ) आखिर मामला एक लाख का था, तो इतना तो बनता है।""
घड़ी में लगभग बारह बज चुके थे। वृद्धा मैनेजर साहब के नजदीक आई और धीरे-धीरे आराम से मैनेजर साहब के बाल एक - एक करके नोंचने लगीं ।
अचानक पता नहीं क्या हुआ ???😲🤔 पास खड़े वक़ील साहब 🤵अपना माथा दीवार पर ज़ोर ज़ोर से ठोंकने लगे।😭😩🤯🤯🤦♂️🤦♂️
मैनेजर 🙎♂️ -- अरे, ...अरे, ..... वक़ील साहब को क्या हुआ ??🤔🤔
वृद्धा बोली -- कुछ नहीं , इन्हें एक सदमा लगा है।😜😜...................... अब वक़ील साहब अपने पाँच लाख रूपये शर्त में हार गये है। 😏😜😜
"""मैने वक़ील साहब 👨⚖से भी पाँच लाख रूपये की शर्त लगाई थी कि आज सुबह ठीक बारह बजे, """.......मैं शहर के सबसे बड़े बैंक में,.... बैंक -मैनेजर के बाल नोंचकर 🤯🤯दिखा दूंगी।😜😝😝🤑
मैनेजर-- 🤦♂️🤦♂️क्या ......... (( 🤦♂️😳 बुढ़िया की चालाकी देखकर मैनेजर साहब अब तक बेहोश है। ))
😇😇😱😱😱😱😭😭😇😭😭
0 टिप्पणियाँ